बसना -/ कार्यवाही नही होने के आरोप एसडीपीओ कार्यालय को घेराव करेंगे बसना बजरंग दल के कार्यकर्ता वही पूर्व में एसडीओपी ने कहा था कि मामला आपसी लेन देन का है जांच किया का रहा है जांच के उपरांत ही कार्यवाई की जाएगी
ऑनलाइन ठगी के मामले में अबतक कोई कार्यवाही नही होने के कारण राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा S D O P सरायपाली का घेराव की तैयारी की जा रही है गुरुवार 28 तारीख को जिले भर के प्रमुख कार्यकर्ता रहेंगे उपस्थित जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी ने
बताया अगर S D O P द्वारा भी अगर कार्यवाही नही होती है तो पुलिस अधीक्षक महासमुंद का घेराव प्रांतीय टोली के द्वारा किया जायेगा जिसमे प्रान्त के सभी कार्यकर्ता होंगे शामिल
वही पूर्व में एसडीओपी ने कहा था कि मामला आपसी लेन देन का है जांच किया का रहा है जांच के उपरांत ही कार्यवाई की जाएगी
बता दे कि ऑनलाइन ठगी के आरोपी के ऊपर कार्यवाही के लिए प्रार्थी किशन सेन द्वारा 24अगस्त को बसना थाना में तौसीफ रजा के खिलाफ में लिखित शिकायत किया था कि उसके अकाउंट को हैक कर 2 लाख 80 हजार रूपये की ठगी की गई जिस पर 10 दिन बीत जाने के बाद भीपुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिससे प्रताड़ित होकर
आवेदक किशन सेन ने थाना परिसर में ही जहर पी लिया था परंतु आज तक उस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है ।