तहसील ऑफिस के पास बसना में एक नया रेस्टोरेंट खुल चुका है (शारदा रेस्टोरेंट) जहाँ पार्सल सेवा (केवल स्थायी पते पर ),मंथली टिफिन सुविधा दिया जा रहा है,पार्सल सेवा शुल्क 250 रूपए से 500 रूपए तक के आर्डर पर 30 रूपए शुल्क और 500 से उपर के आर्डर पर पार्सल सेवा निःशुल्क रहेगी|मंथली टिफिन रेस्टोरेंट में आ के खाने पर एक टाइम का 1600 और दोनों टाइम का 3100 रूपए है,एवं घर पहुंचाकर टिफिन देने पर एक टाइम का 1800 रूपए और दोनों टाइम का 3500 रूपए है,यहाँ शारदा रेस्टोरेंट स्पेशल में पनपुरवा रोटी भी उपलब्ध है जिसे छत्तीसगढ़ी पिज़्ज़ा कहा जाता है जिसका मूल्य प्लेन पनपुरवा का 80 रूपए और स्पेशल पनपुरवा का 100 रूपए है|
खुल गया.. खुल गया.. अब तहसील ऑफिस के पास बसना में उचित मूल्य पर बेहतरीन स्वाद के साथ शारदा रेस्टोरेंट, एक बार जरुर लें भोजन का आनंद…..
RECENT POSTS