Monday, July 14, 2025
छत्तीसगढ़बसना सरायपाली : गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन परिवार हेतु अग्रवाल...

बसना सरायपाली : गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन परिवार हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध बहुत ही कम दरों में डिलीवरी की सुविधा एवं निशुल्क, नवजात शिशु के इलाज की सुविधा।

बसना सरायपाली : गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन परिवार हेतु अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध बहुत ही कम दरों में डिलीवरी की सुविधा एवं निशुल्क, नवजात शिशु के इलाज की सुविधा।

 

बसना ,सरायपाली अंचल के लिए एक और बड़ी उपलब्धि।अग्रवाल नर्सिंग होम बना, अंचल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मापदंडों में खड़ा उतरा,NABH की उपलब्धि से हुआ सम्मानित
 इसी की शुभकामनाओं और आप लोग के भरोसे को कायम रखते हुए ,अग्रवाल नर्सिंग होम की एक नई पहल क्षेत्र की जनता ,गरीबी एवं स्त्री प्रसूती व शिशु रोग विशेषज्ञ की कमी को जूझते हुए, अनेक परेशानियों का सामना करते हुए ,जो दंपत्ति इलाज से वंचित अथवा परेशान है, उनके लिए अब
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध
बहुत ही कम दरों में डिलीवरी की सुविधा एवं निशुल्क, नवजात शिशु के इलाज की सुविधा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन परिवार हेतू
नॉर्मल डिलीवरी मात्र :
2100 रूपय 
सिजेरियन डिलीवरी मात्र 7100 रुपए।
अग्रिम पंजीयन अनिवार्य_सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

अतिरिक्त शुल्क लागू
 जैसे खून की कमी, बीपी बढ़ना, प्रीमेच्योर डिलीवरी, सिल्किंग बीमारी एवं एक से अधिक सिजेरियन प्रसव।
आपातकालीन प्रसव हेतु 5000 का अतिरिक्त शुल्क रखा गया है ।समय सुबह 9 बजे से पहले एवम शाम 5 बजे आपातकालीन
केवल जनरल वार्ड की उपलब्धता, 3 दिन के लिए रहना, दवाइयां, ऑपरेशन चार्ज सभी कुछ इसी पैकेज में समिलित।
आप सभी से अनुरोध है, इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। धन्यवाद।
संचालक : अग्रवाल नर्सिंग होम बसना

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 373.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा...

हेल्थ प्लस

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध

सरायपाली/ओम हॉस्पिटल में स्त्री रोगों का सफल इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध सरायपाली (छ.ग.) – महिलाओं से संबंधित बीमारियों के लिए अब स्थानीय स्तर...