महासमुन्द : बहुत ही कम दरों में उपचार 28 अक्टूबर को पेट संबंधित ऑपरेशन, लिवर ,किडनी, पेनक्रियाज ,हर्निया गॉलब्लैडर स्टोन ,कैंसर संबंधित ऑपरेशन डॉक्टर संदीप दवे , डायरेक्टर रामकृष्ण अस्पताल के द्वारा अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में ।
महासमुन्द जिले के बसना शहर के अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में डॉक्टर संदीप दवे ,मध्य भारत के सबसे वरिष्ठ एवं विश्वसनीय लेप्रोस्कोपिक, रोबोटिक सर्जन में गिने जाते है उनके द्वारा यह सुविधा अग्रवाल नर्सिंग होम में उपलब्ध है, और जो मरीज रायपुर में डॉक्टर संदीप दवे से ऑपरेशन करा कर लौटे हैं , अथवा ऑपरेशन करना चाहते हैं ,उन सभी के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिसमें न्यूनतम दरों में पेट संबंधित ऑपरेशन, लिवर ,किडनी, पेनक्रियाज ,हर्निया गॉलब्लैडर स्टोन ,कैंसर संबंधित ऑपरेशन करना चाहते है, बहुत ही कम दरों में 28 अक्टूबर को डॉक्टर संदीप दवे , डायरेक्टर रामकृष्ण अस्पताल के द्वारा किया जाएगा

अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना से ड़ॉ अमित अग्रवाल ने बताया की कुछ ही दिन शेष बचे हैं और इसके लिए अग्रिम पंजीयन आवश्यक है जानकारी देते हुए बताया गया की देश के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन 50000 से अधिक लेप्रोस्कॉपी एवं 200 से अधिक रोबोटिक सर्जरी कर चुके डॉक्टर संदीप दवे एवं टीम रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर,

अब बसना के अग्रवाल नरसिंह होम में उपलब्ध रहेंगे दिनांक 28 अक्टूबर, सुबह 9:00बजे से ऐसे मरीज जो हर्निया ,गॉल ब्लैडर की पथरी ,पेट संबंधित ऑपरेशन, बच्चेदानी संबंधित ऑपरेशन ,कैंसर,से पीड़ित है उनके लिए सुनहरा मौका
बहुत ही कम दरों में डॉक्टर संदीप दवे द्वारा बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उनका ऑपरेशन किया जाएगा




