बसना : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ अब आपके शहर 28 अक्टूबर को बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम में ।
महासमुन्द जिले के बसना अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना के डॉ अमित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ 28 अक्टूबर दिन शनिवार को मरीजो के लिए डॉ. एस एस पाढ़ी DM CARDIO NHMMI Hospital, Raipur से बसना के अग्रवाल नर्सिंगहोम में उपलब्ध रहेंगे

डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा इन रोगों का इलाज किए जाएंगे :40 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति मधुमेह और उच्च रक्तचाप • हृदय से सम्बंधित पुरानी समस्या • अव्यवस्थित दिनचर्या • हृदय रोग का पारिवारिक इतिहास • छाती में दर्द या भारीपन /साँसों में तकलीफ जैसे रोगों का इलाज किए जाएंगे ।

अग्रवाल नर्सिंगहोम बसना में सुविधाएं उपलब्ध है 👇• ECG – Stress Test ● Digital X-Ray • Cardiac Echo • Pathology
अग्रवाल नर्सिंग होम
● बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100




