बसना – मूत्र रोग एवं पथरी प्रोस्टेट का परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर 27 अक्टूबर को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 27 अक्टूबर 2023 को मूत्र एवं पथरी रोग संबंधित ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमे किडनी, पथरी,प्रोस्टेट का समुचित जांच,इलाज एवं सर्जरी किये जायेंगे।

किडनी में सूजन एवं सिकुडन का इलाज पुरुषों में बाँझपन एवं नपुंसकता का उपचार मुत्रकोष का संक्रमण एवं मूत्र नली का सिकुडन किडनी, प्रोस्टेट, टेस्टिस के कैंसर पेशाब का रुक रुक कर आना, लीक करना या खून आने का उपचार ।
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी की सेवाएं इमरजेंसी यूरोलॉजी की सेवाएं, ट्रामा से लेकर किडनी में यूरिन ब्लॉकेज तक सभी का आपरेशन एवम परामर्श डॉ. तुषार दानी MBBS, MS, DNB यूरो सर्जन 27 अक्टूबर को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में करेंगे।
समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे
आयुष्मान अथवा राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

,सिटी स्कैन , xray ,द्वारा पथरी की सटीक जांच एवं विशेष छूट 30%तक उपलब्ध है,
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट के साथ 26 अक्टूबर को भर्ती हो जाएं।प्रतिदिन निःशुल्क डायलिसिस उपलब्ध ICU बैकअप के साथ।
अग्रिम पंजीयन अनिवार्य

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें
7773086100,90396 45760,+91 93036 23130



