बसना : नेता त्रिलोचन नायक , एक सरपँच एवं पूर्व जनपद सदस्य भाजपा में हुए शामिल, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा गमछा पहनाकर किया स्वागत ।
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे -वैसे राजनीतिक हलचल भी तेज होने लगी है। कई बड़े नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में शामिल हो रहे हैं वहीं अब कार्यकर्ता भी अपने पार्टी का दामन छोड़ रहे हैं। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम लिमदरहा में छजकां के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला सदस्य त्रिलोचन नायक ने अपने 10,000 समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। श्री नायक के भाजपा प्रवेश का सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगी। देर रात सांकरा के विजयादशमी पर्व में कांग्रेस कार्यकर्ता,पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत भगतदेवरी पूर्व सरपंच सानमोती चौहान ने बीजेपी के रीति-नीति से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए है। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया।
दरअसल मंगलवार को बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर छजकां के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला सदस्य त्रिलोचन नायक ने बसना विधानसभा के लोकप्रिय जननायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के समक्ष अपने 10,000 समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को
जिताने का संकल्प लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत भगतदेवरी पूर्व सरपंच शानमोती चौहान ने बीजेपी में प्रवेश की और प्रचण्ड बहुमतों से डॉ. सम्पत अग्रवाल को जिताने का संकल्प ली।पार्टी छोड़कर आये सभी कार्यकर्ताओं को डॉ. सम्पत अग्रवाल ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेस कार्यकर्ता सानमोती चौहान ने कहा कि कांग्रेस को उद्देश्यहीन पार्टी बताते हुए कहा कि बड़ी उम्मीद से वे कांग्रेस में प्रवेश किए थे। लेकिन उनका कहना था कि अब उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी। इसलिए वे सभी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
त्रिलोचन नायक ने कहा कि बसना विधानसभा की विकास और खुशहाली के लिए हम सब छजकां को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली है। आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा की सदस्यता लेकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास के रीति नीति एवं एक विजन के साथ काम करती है। भाजपा देश को सर्वोपरि मानती है और प्रत्येक देशवासियों का सम्मान करती है।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने त्रिलोचन नायक सहित सभी छजकां कार्यकर्ता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में हर वर्ग के लिए कार्य किए गए हैं। उनके कार्यों से प्रभावित होकर इन साथियों ने आज बीजेपी में प्रवेश किया है। इन कार्यकर्ताओं ने यह अनुभव किया कि जिस सोच के साथ इन्होंने छजकां एवं कांग्रेस में प्रवेश किया था वह केवल बातें थी। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि
कांग्रेस सरकार में यहां के युवा आज नशा और अवैध कारोबार की गिरफ्त में हैं। कांग्रेस की सरकार में लोग सुरक्षित नहीं हैं।
इस मौके पर ग्राम लिमदरहा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, मण्डल पिरदा अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल,उपाध्यक्ष इंदल बरिहा, मण्डल प्रभारी जयंती अग्रवाल, नपं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,पूर्व सरपंच दिनेश नायक, पूर्व उपसरपंच हुकुमचंद नायक, जयप्रसाद चौधरी, बूथ उपाध्यक्ष विजय नायक, उग्रसेन यादव, शिव तांडी, रामकुमार नायक, अमृत पटेल, हीरालाल यादव, शिव नायक, प्रेमलाल नायक, परसुराम गडतिया, उत्तरावती तांडी, गंगा भोई, धर्मेंद्र नायक आदि तथा सांकरा में मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, जिला महामंत्री दुलिकेशन साहू, सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, नपं उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल,भाजपा बसना विधानसभा विस्तारक मुरली यदुराज, मण्डल महामंत्री आशीष शर्मा, भाजपा नेता विक्की सलुजा, जतिन ठक्कर,युवा मोर्चा महामंत्री दुर्गेश सिन्हा,उद्धव खम्हारी, गोपी खम्हारी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पिथौरा मण्डल के ग्रामों में डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क,
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर गिनाईं उपलब्धियां,डोंगरीपाली सरपंच अहिल्या बरिहा भाजपा में हुई शामिल।
बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल पिथौरा के ग्राम डोंगरीपाली, गोपालपुर, किशनपुर, लक्ष्मीपुर,खैरखुंटा, बिंधनखोल, रामपुर आदि ग्रामों जनसंपर्क किया। अपने मध्य पाकर ग्रामवासी प्रफुल्लित रहें। यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने फूल मालाओं व आरती एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान ढोल मंजीरों की थाप पर भाजपा के जयजयकार के नारों के साथ लोग काफी उत्साहित रहें।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, डिजिटल क्रांति, तमाम परिवारों को पक्का घर, खुले में शौच से निजात के लिए किए गए प्रयास, उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आयुष्मान योजना, जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत, एक रुपये में सैनिटरी पैड, एयरपोर्ट जैसे भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार से जिक्र किया।
आपको ज्ञात हो कि नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा बसना विधानसभा को अपना परिवार मानता हूं। हर सुख दुख हर परिस्थिति में सदैव आपके साथ खरा उतारने का सदैव प्रयास करूंगा तथा मैं जिस तरह आप सभी को अपना परिवार मानकर नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कोरोना कल में आप सभी का सहयोग एवं स्वास्थ्य एंबुलेंस की सुविधा करवाया ठीक उसी प्रकार आप सभी से उम्मीद रखता हूं बसना विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनने पर आपसे भारी से भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद 6 महीने के भीतर आप सभी की समस्त ग्राम वासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया नीलांचल सेवा समिति में जिस तरह आप सभी का सहयोग मिला प्यार मिला दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार दुलार आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं।आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा।
डोंगरीपाली सरपंच अहिल्या बरिहा भाजपा में हुई शामिल
जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत डोंगरीपाली (पिथौरा) की वर्तमान सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा ने बसना विधानसभा के लोकप्रिय जननायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया।
इस मौके पर विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, अजय सिंह,भाजपा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जुगल किशोर, जिला महामंत्री दुलिकेशन साहू, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, मण्डल महामंत्री आशीष शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष रामू साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, महामंत्री अशोक चौधरी, पिथौरा मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू,आलोक त्रिपाठी, युवा
मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना, जिला संयोजक आईटी सेल नवीन साव, अजजा जिलाध्यक्ष अखिलेश भोई,संघ प्रमुख मुरारी चंदन,विश्व हिन्दू परिषद संभाग प्रमुख राजेश शर्मा, विस्तारक मुरली यदुराज,जनपद पंचायत सभापति पुरुषोत्तम धृतलहरें,सतीश प्रधान,जतिन ठक्कर, रंजीत साहू,मनहरण यादव, संतोष प्रधान, चुकेश्वर चंद्राकर, सरपंच अहिल्या बरिहा, रामप्रसाद साहू, विश्वामित्र भोई, संतकुमार, किशन अग्रवाल, बनमाली प्रधान, सत्यनारायण पटेल, नलिनी बारीक, कविता यादव, तीर्थराज प्रधान, हेमंत प्रधान, पदमन बरिहा, खेमराज साहू,सुबलया प्रधान, लायबानी यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।


