सरायपाली : किस्मत लाल नंद को
अब इस पार्टी ने अपना प्रत्यासी घोषित कर दिया है वे चुनाव लड़ने जा रहे है सरायपाली के राजनीति में भूचाल नजर आते दिखाई दे रहा है विधायक किस्मत लाल नंद को दोबारा टिकट नही मिलने पर नाराज चल रहे थे कल ही गाडा समाज के बैठक में किसी अन्य पार्टी से लड़ने के संकेत मिल रहे थे और आज ही उनहोने जनता कांग्रेस का दामन थाम लिया है और उनको प्रत्यासी भी घोषित कर दिया है अब आने वाले दिनों में कांग्रेस प्रत्यासी चातुरी नंद की मुश्किलें भड़ती नजर आ रही है ।



