पिथौरा / स्कूल के कई बच्चों और शिक्षको को अस्पताल मे कराना पड़ा भर्ती सेंट स्कूल की लापरवाही राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी!
भीषण गर्मी मे जहाँ छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने भले ही बच्चों की चिंता करते हुए सासाकीय सहित निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलो के लिए आगामी आदेश तक छुट्टी घोषित कर दिया है चुकी भीषण गर्मी मे बच्चो के सेहत पर फर्क पड़ रहा था भले ही राज्य सरकार को बच्चों की चिंता है पर निजी स्कूलो को नहीं महासमुंद जिले के पिथौरा मे सेंट फ्रांसेस नामक स्कूल मे आज राज्य सरकार के छुट्टी घोषित होने के बावजूद बच्चों के लिए समर कैम्प चलाया जा रहा था लेकिन छुट्टीया के आदेश को दरकिनार करना इस स्कूल के बच्चों को भारी पड़ा स्कूल परिसर मे ही मधु मखियों का डेरा था जो अचानक आज बच्चों और शिक्षकों पर हमला कर दिया मधु मक्षी के हमले से लगभग आधा दर्जन बच्चे और कुछ शिक्षक घायल बताये गए जिनको अस्पताल मे भर्ती कराया गया वही इस घटना पर स्कूल प्रबंधन के लापरवाही भी सामने आया है जहाँ मधु मक्षी के छत को परिसर से आज तक नहीं हटाया गया!