सरायपाली : ग्राम भोथलडीह के पेट्रोल टंकी के पास वाहन कमाण्डर में मिक्चर मशीन में लगे एंगल से पीकप की हुई टक्कर पीकप सवार एक व्यक्ति की हुई मौत
मैं कमल साय पटेल उपरोक्त पते पर रहता हूं कक्षा 12वीं पढा हूं पेशे से ड्रायवर हूं। स्वयं के नाम पर वाहन पीकप क्रमांक CG06GC6424 पंजीकृत है दिनांक 28.04.2024 को ग्राम मल्दामाल से ग्राम टांगाफासा शादी का सामान लेने के लिए अपने वाहन में दीपक मांझी पिता तुलाराम मांझी ग्राम प्रेतनडीह के साथ अन्य 4 मजदूरों को लेकर ग्राम टांगाफांसा जा रहा था
कि ग्राम भोथलडीह के पेट्रोल टंकी के पास पहुंचा ही था कि सरायपाली की ओर से विपरीत दिशा में एक वाहन कमाण्डर के चालक ने अपने वाहन कमाण्डर में मिक्चर मशीन जिसमें मोबाइल नंबर ********** लेख है को टोचन कर तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते आ रहा था मिक्चर मशीन में लगे एंगल से मेरे वाहन के बायें भाग में ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
जिससे मेरे वाहन के डाला में बैठे मजदूर दीपक मांझी एवं उनके 4 साथियों को गंभीर चोट आया। चोटिल व्यक्तियों को उपचार हेतु मेरे द्वारा तत्काल नजदीक के शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाकर भर्ती किये। अस्पताल ले जाकर भर्ती किया जहां डाक्टर द्वारा दीपक मांझी को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य 4 चोटिल व्यक्तियों को रीफर करने पर अन्य अस्पताल ले जाकर भर्ती किये हैं।

आरोपी वाहन कमाण्डर का चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे वाहन को ठोकर मारने से मेरे वाहन के मजदूरों को चोट आया है। घटना की रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही चाहता हूं। थाना में धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
