पिथौरा : ग्राम कसहीबाहरा के पास एनएच 53 पर अवैध रूप से ले जाते 30 नग भैसा भैसी के साथ ट्रक पकड़ाया चालक ट्रक से कूदकर जंगल तरफ भागा
थाना पिथौरा में सउनि के अनुसार दिनांक 29.04.2024 को बजरंग दल द्वारा भैसा भैसी ट्रक में परिवहन करते पकडने की सूचना पर मौका ग्राम कसहीबाहरा के पास एनएच 53 पहुंचकर 30 नग भैसा भैसी कीमती 150000 रूपये को जप्ती कार्यवाही कर
आरोपी ट्रक क्रमांक CG 28 N 1840 का चालक के विरूद्ध मौके पर प्रार्थी दुर्गेश यादव पिता महादेव यादव उम्र 31 साल साकिन झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद कि रिपोर्ट पर बिना नंबरी देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/2024 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 कायम कर विवेचना में लिया गया ।विवरण- मैं दुर्गेश यादव पिता महादेव यादव उम्र 31 साल ग्राम झलप थाना पटेवा जिला महासमुंद में रहता हूं कि आज दिनांक 29.04.2024 को मुझे सूचना मिली थी
कि ट्रक क्रमांक CG 28 N 1840 में भैसा भैसी भरकर पटेवा से झलप की ओर एनएच 53 रोड में आ रहा है सूचना पर मैं एवं मेरा दोस्त राजा अग्रवाल ने ग्राम झलप में छिलपावन चौक के पास खडे होकर ट्रक का इंतजार कर रहे थे कि करीब 10 मिनट बाद ट्रक क्रमांक CG 28 N 1840 पटेवा की ओर से एनएच 53 में आया जिसे इशारा देकर रोकने का प्रयास किया गया ट्रक क्रमांक CG 28 N 1840 का चालक ट्रक को तेज रफ्तार चलाकर ढांक टोल प्लाजा तरफ भगाते हुये ले गया

जिसका पीछाकर ग्राम कसहीबाहरा के पास एनएच 53 में रोका गया ट्रक का चालक ट्रक से कूदकर जंगल तरफ भाग गया ट्रक को चेक करने पर ट्रक के डाला में 30 नग भैसा भैसी को क्रूरता पूर्वक ढूंसकर भरा गया है जिसमें से कई भैसा भैसी का हालत खराब है ट्रक के सामने का नंबर प्लेट CG 28 N 1840 का स्टीकर एवं पीछे में CG 07 CG 2939 नंबर प्लेट लगा है

जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक द्वारा बजरंग दल के सदस्यों के ऊपर गाडी चढाने का प्रयास किया था । ट्रक क्रमांक CG 28 N 1840 का चालक अवैध रूप से ट्रक में भैसा भैसी को ठूंसकर क्रूरतापूर्वक परिवहन करते कत्लखाना ले जा रहा था कि रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखी गयी है।