बसना : सिटी ग्राउण्ड बसना के पास 15 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
थाना बसना में मप्रआर के अनुसार 29/04/2024 को हमराह स्टाफ आर. 661,736 के जुर्म जरायम पतासाजी व अवैध शराब रेड कार्यवाही पर मय विवेचना कीट के प्राईवेट वाहन में टाऊन/देहात रवाना हुई थी कि, जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति सिटी ग्राउण्ड बसना के पास देशी प्लेन शराब अवैध रूप से बिक्री वास्ते रखा है एवं ग्राहको का तलाश कर रहा है
कि सूचना पर गवाह हबीब खान व खेमराज महंती को मुखबीर सुचना से अवगत कराकर नोटिस तामिल कर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान सिटी ग्राउण्ड बसना के पास पहुंचे जहां एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम देवसिंह सिन्हा पिता स्व रामचरण सिन्हा उम्र 53 साल साकिन वार्ड नं 14 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताया
जिसे मुखबीर सुचना से अवगत कराकर अवैध शराब रखने के संबंध मे पुछताछ किये व संदेही से पुलिस पार्टी, गवाहन की तलाशी लिवाने के बाद संदेही के के पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला की तलाशी लेने पर उसके अंदर रखे 15 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक 180-180 ML वाली कुल 2880 ML कीमती 1350 रूपये को गवाहों के समक्ष बरामद कर उक्त देशी प्लेन शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात लायसेंस पेश करने धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया गया

जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया । उक्त देशी प्लेन शराब को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहान मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया मौके पर सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 29/04/2024 के 17-00 बजे गिर0 किया गया। मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
