तेंदुकोना : स्वास्थ विभाग के कर्मचारी से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर क्रेडिट कार्ड खाता से 43212 रूपये की ठगी
उप निरीक्षक उत्तम तिवारी चौकी बुन्देली में प्रभारी के अनुसार दिनांक 02/05/2024 प्रार्थी यशवंत कुमार चतुर्वेदी चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 28/04/24 को उसके मोबाईल नंबर ********** पर मोबाईल नंबर 1********** एवं ********** के धारक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराने का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त कर प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड खाता से 43212 रूपये छल एवं बेईमानीपूर्वक दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लेना बताने से अज्ञात मोबाईल नंबर धारक के विरूध्द 420 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
महोदय, मैं यशवंत कुमार चतुर्वेदी पिता श्री जोगवाराम चतुर्वेदी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बम्हनी पोस्ट बम्हनी तहसील महासमुंद जिला महासमुंद जिला महासमुंद वर्तमान PHC भुरकोनी में आर एच ओ के पद में मैं पदस्थ हूं । मेरा बैंक खाता SBI कलेक्ट्रेट ब्रांच महासमुंद है । जिसका खाता क्रमांक 3********** है । मेरा खाता के आधार पर मैं एक क्रेडिट कार्ड जारी कराया था उसका क्रेडिट कार्ड नंबर 510223********** है। जिसका उपयोग मैं वर्ष 2018 से कर रहा हूं।
दिनांक 28/04/24 के समय करीबन 03/15pm में जब अपने अस्पताल भुरकोनी में काम कर रहा था तब मेरे मोबाईल नंबर ********** में अज्ञात मोबाईल 91********** से फोन आने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर मुझे बोला गया कि आपके पास क्रेडिट कार्ड है । मुझे मेरी क्रेडिट कार्ड का पूरा डिटेल बताया एवं मेरे क्रेडिट कार्ड का लेनदेन का पूरा जानकारी बताया

उक्त व्यक्ति मोबाइ्ल धारक व्यक्ति के द्वारा मुझे बोला गया कि आपके पास कस्टमर हेल्पलाईन नंबर से फोन आयेगा उन्हें कार्ड अपडेट कराने के प्रोसेस के संबंध में जो जानकारी उनके द्वारा मांगा जायेगा उसको आपको जानकारी देना है। इसके बाद करीबन 03/20बजे पर मेरे मोबाईल नंबर ********** पुन: दूसरे मोबाईल नंबर क्रमांक 1********** से फोन उठाया जो कि यह मोबाईल नंबर मेरे क्रेडिट कार्ड पर दिये गये कस्टमर हेल्पलाईन नंबर होने से मेरे द्वारा फोन रिसिव किया गया।

तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा बोला गया कि आपका क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने पर आपका जो Axtra charge लगा है । वो वापस हो जायेगा आपको बस हमें ओटीपी बताना है जिसके मेरे नंबर पर ओटीपी आने से मैंने उस ओटीपी नंबर को अज्ञात व्यक्ति को बता दिया । जिसके बाद तुरंत मेरे मोबाईल नंबर टेक्स्ट मेसेज आया कि मेरे क्रेडिट कार्ड खाते से 43212 का मेरे खाते से डेबिट दिया और डेबिट का मेसेज आया मैंने आनलाईन अपना स्टेटमेंट चेक किया
तो उक्त राशि pay blinkit Gurgay Hariyana के खाते में चला गया ।अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर बेईमानी पूर्वक मुझसे ओटीपी मांगकर मेरे खाते से 43212रूपये को आहरण कर लिया गया है। कृपया मेरेआवेदन पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे। 13.कार्यवाही जो की गई- उपरोक्त विवरण से धारा 420 भादवि का प्रकरण संबंध्द कर विवेचना में लिया गया