CG / मंदिर हसौद / ट्रक चालक ने 4 साल की बच्ची को एक्सीडेंट कर दिया इलाज के दौरान जगन्नाथ हॉस्पिटल मे मौत! एक और दुर्घटना मे शिक्षक गंभीर!
थाना मंदिर हसोद के अनुसार मृतिका शिवानी पारधी पिता जीतु ऊर्फ मुकेश पारधी उम्र 04 वर्ष साकिन जुगेसर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर छ.ग. के मर्ग जांच किया मंर्ग इंटीमेशन, पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल निरीक्षण, गवाहान/परिजनो के कथन, मर्ग जांच पर मृतिका की मृत्यु दिनांक घटना 09.03.2024 के शाम करीबन 05.45 बजे मृतिका शिवानी पारधी ग्राम चंदखुरी रोड मे लक्ष्मी हास्पिटल तरफ पैदल जा रही थी उसी दौरान मंदिर हसौद से चंदखुरी की ओर आ रही वाहन कार क्र. CG-04-PQ-2840 का चालक अपने कार को तेज रप्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतिका शिवानी पारधी को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दोनो पैर के घुटने, दोनो हाथ के पंजे, चेहरा, सिर, सीना वगैरह मे चोंट लगने से ईलाज हेतु श्री जगन्नाथ हास्पिटल रायपुरा रायपुर मे भर्ती कराये थे जो ईलाज के दौरान शिवानी पारधी की दिनांक 14.03.2024 के 12.40 बजे मृत्यु हो जाना पाया गया है जिस पर अपराध धारा 304(ए) भादवि का अपराध दर्ज किया गया है!
मुकेश के अनुसार ग्राम धनसुली थाना विधानसभा का रहने वाला हूं ड्राईवरी का काम करता हूं। मेरे पिताजी बिरेन्द्र कोसले प्राथमिक शाला ग्राम पिरदा मे शिक्षक के पद पर कार्यरत है जो दिनांक 02.05.2024 को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG-04-PM-1053 से पिरदा स्कूल गया था स्कूल से चुनाव संबंधी कार्य के लिए सेरीखेडी जा रहा था लगभग 11.30 बजे सेरीखेडी चौंक के पास पहुंचा था तभी मंदिर हसौद की ओर से आ रही केप्सुल ट्रक क्रमांक CG-07-BJ-1840 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरे पिताजी बिरेन्द्र कोसले के मो.सा. को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मेरे पिताजी मोटर सायकल सहित गिर गये एक्सीडेंट से मेरे पिताजी के दाहिने हाथ, दाहिने कमर, दाहिने पैर, सिर मे चोंटे लगा है, जिसका ईलाज मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराये है बाद घर मे स्वास्थ्य लाभ ले रहा है, घटना को आसपास के लोग देखे है, रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही चाहता हूं। मामले मे मंदिर हसौद थाना ने केप्सुल ट्रक क्रं0 CG07BJ1840 का चालक
279-IPC, 337-IPC के खिलाप एफ आई आर दर्ज कर लिया है
