रायपुर टिकरापारा : मठपुरैना पानी टंकी के पास हांथ में तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते एक व्यक्ति पकड़ाया
थाना टिकरापारा में सउनि के अनुसार दिनांक 04.05.2024 को रात्रि 21×09 बजे तक रात्रि अधिकारी डियुटी पर तैनात था दौरान डियुटी के जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक लड़का जो काले रंग का शर्ट व नीला रंग का जींस तथा बांये कान में बाली पहना हुआ बाल छोटा छोटा मठपुरैना पानी टंकी के पास हांथ में तलवार लेकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है
की सूचना तस्दीक पर पेट्रोलिंग स्टाफ आर. 2275, 1222 को तलब कर सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ रास्ते में गवाह लोकेश साहू एवं ईश्वर बघेल को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर धारा 160 जा.फौ. का नोटिस देकर हमराह स्टाफ व गवाह के मौके पर पहुंचकर देखा तो मुखबीर के बताये हुलिया का लड़का अपने हांथ में लोहे का तलवार लेकर लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते मिला
जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद साहिद पिता मोहम्मद फैज उम्र 22 वर्ष साकिन मठपुरैना ईमाम नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर का रहने वाला बताया, आरोपी को उक्त तलवार रखने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया जो कोई वैद्य दस्तावेज नही होना लिखकर दिया

जिसके कब्जे से एक लोहे का तलवार जिसकी कुल लंबाई 25 इंच, फल की लंबाई 21 इंच करीबन, मूठ की लंबाई 04 इंच, फल की चौडाई 01 इंच जिसे समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरप्तार कर गिरप्तारी की सूचना परिजन को दिया गया। बाद मय माल मुलजिम के वापस स्टेशन आकर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
