महासमुंद / ट्रान्सफोर्ट के संचालक से 4 लोगो ने की 18 लाख की धोखाधडी प्रवीण खन्ना पिता स्व राजकुमार खन्ना निवासी ईमली भाटा महासमुन्द तहसील व जिला महासमुन्द (छ.ग.) रहने वाला हूँ। मेरा स्वत: खन्ना ट्रान्सफोर्ट के नाम से प्रतिष्ठान है जिसका मै संचालक हूं। सुजय सिखदार, तनुज सरकार, अमित दास, तुकेश देवांगन ने मुझसे संपर्क कर स्वयं को
जे0टी0एग्रोटेक बोरियाकला सदानी दरबार रायपुर छ0ग0 का संचालक बता कर कृषि दवाई व खाद बनाकर विक्रय करने की बात बताया तथा मुझे विश्वास मे लेकर मुझे सी एन एफ लेने के लिये कुल 18 लाख रूपये खाते मे डालने व तीन नग ब्लैंक चैक गारंटी के रूप में लेकर नियम बताया तथा उक्त संबंध में एक अनुबंध पत्र निषपादित किया गया। मेरे द्वारा उपरोक्त कम्पनी के संचालको के विश्वास मे आकर मैने राशि 18 लाख रूपये RTGS के माध्यम से उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते मे जमा
किया, परन्तु आज दिनांक तक उक्त जे0टी0एग्रोटेक साल्युशन से किसी भी प्रकार का कृषि दवाई खाद या अन्य प्रोडक्ट प्राप्त नही हुआ है। जे0टी0 एग्रोटेक साल्युशन के द्वारा मेरा विश्वास जीत कर मेरे साथ कुल राशि 18 लाख रूपये की धोखा धडी कर आर्थिक नुकसान पहुचाया है। प्रार्थी के आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध सदर धारा 420,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एफआईआर के अनुसार सुजय सिकदार, तनुज सरकार, अमीत कुमार दास, व टुकेश देवांगन, संचालक :- जे. टी. एग्रोटेक लिमिटेड बोरियाकला सदानी दरबार रायपुर छ0ग0 के द्वारा मुझे छ.ग. प्रदेश के लिए जे. टी. एग्रोटेक सी. एन.एफ का प्रलोभन देकर 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने बाबत | महोदय, निवेदन है कि मैं प्रवीण खन्ना पिता स्व. राजकुमार खन्ना निवासी ईमली भाटा महासमुन्द तहसील व जिला महासमुन्द (छ.ग.) रहने वाला हूँ, मेरी खन्ना ट्रसपोर्ट के नाम से प्रतिष्ठान है, जिसका मैं संचालक हूँ, सुजय सिखदार, तनुज सरकार, अमीत कुमार दास व टुकेश देवांगन ने महासमुन्द मे आकर मुझसे संम्पर्क किया और बताया कि वे लोग जे. टी. एग्रोटेक बोरियाकला सदानी दरबार रायपुर छ0ग0 संचालक है और कंम्पनी कृषि दवाई व खाद बनाकर विक्रय करती है। और उन्हें छ.ग. में अपने प्रोडक्ट व खाद को विक्रय करने के लिए सी. एन.एफ. देना है जो पूरे छ.ग. प्रदेश में उनके प्रोडक्ट को विक्रय करेगा, और उन्होंने मुझे सी. एन. एफ. लेने के लिए 18 लाख रूपये खाता में डालने और 3 ब्लेंक चेक गरैंटी के रूप में लेने का नियम बताया, उन चारों का आशय आरम्भ से मुझसे धोखाधड़ी करने का था। उन्होंने मुझसे जे. टी. एग्रोटेक सल्युशन का सी.एन. एफ देने के नाम पर मुझसे 3 ब्लेक चेक क्र. 530653,530654,830655 बैंक ऑफ महाराष्ट्र का लिया और मुझसे 18 लाख रूपये आर.टी.जी.एस के माध्यम से जिसका ट्रजेक्शन डिटेल इबकलर

9202212********** है, से अपने खाते में प्राप्त किया और दिनांक 16.12.2022 के मेरे साथ इस आशय का एक अनुबंध पत्र निष्पादित किया – यह कि उक्त दिनांक के बाद उनसे अनेकों बार उनमें से संम्पर्क कर जे. टी. एग्रोटेक सल्युशन कि दवाईयों को भेजवाने को निवेदन कर रहा हूँ, किन्तु आज तक उन्होंने मुझे (प्रोडक्ट) नहीं दिया और पूछने पर मुझे आज कल करके टालते रहते हैं। मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया। मिलने जाने पर मिलते नहीं, इस प्रकार सुजय, तनुज, अमीत, एवं टुकेश देवांगन चारो एक राय होकर मेरे साथ छल धोखा-धड़ी करने के आशय से जे. टी. एग्रोटेक सल्युशन का सी. एन. एफ देने का प्रलोभन देने का धोखा-धड़ी से 18 लाख रूपये का धोखाधड़ी किये है कृप्या उक्त लोगों के के विरूध्द कार्यवाही करने की कृपा करें।