छत्तीसगढ़ / 12 वीं में सरायपाली की महक ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप, किया बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ ने 97 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान 10 वीं में जशपुर की सिमरन शबा ने प्रथम
CG Board 12th 2024 Topper List: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। सीजीबीएसई ने रिजल्ट के साथ टापर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। 12वीं की टापटेन सूची में 20 परीक्षार्थियों को जगह मिली है सीजी बोर्ड 12वीं में महासमुंद की महक ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप, किया!छत्तीसगढ़ बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इस बार कक्षा 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ ने 97 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. महक अग्रवाल सरायपाली की इवास वुडलैंड हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा हैं.छत्तीसगढ़
10 वीं में जशपुर की सिमरन शबा ने प्रथम तथा गरियाबंद की होनिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.




