बलौदा बाजार : कसडोल के एक फर्नीचर दुकान के गल्ला में रखे नगद पैसा एवं दुकान के सामने रखे स्कुटी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी पर मामला दर्ज
मैं फिरंता राम साहू नगर पंचायत कसडोल के डाकपारा में रहता हूं कक्षा 10 वी तक पढाई किया हूं। बाबा फर्नीचर हाउस के नाम से बलार रोड कसडोल में मेरा दुकान है दिनांक 08.05.2024 के 14:30 बजे के लगभग बाथरूम करने दुकान के अंदर ही बाथरूम में गया था 05 मिनट बाद जब वापस आया
तो दुकान का गल्ला में रखे नगद पैसा एवं दुकान के सामने रखे स्कुटी पुरानी इस्तेमाली क्रमांक CG 22 J 0490 जिसका इंजन नंबर JF50E75315705 व चेचिस नंबर ME4JF507JH7315644 कीमती 20000 रूपये एवं नगद रकम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, आस पास पता तलाश किया पता नही चला है।
घटना की जानकारी मेरी पत्नि श्रीमती पुष्पा साहू, मेरे पुत्र तिलकराज साहू व गिरीश साहू, अनिल कुमार धीवर को दिया हूं। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार सही लिया गया है। थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
