रायपुर टिकरापारा : कौशिल्या माता (कमल) विहार में एक घर से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कि हुई चोरी अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
मैं अमित प्रकाश सोनी सेक्टर 02 कौशिल्या माता (कमल) विहार में रहता हूं, छत्तीसगढ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन नया रायपुर में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ हूं। दिनांक 07.05.2024 को शाम करीबन 06.00 बजे मैं अपने घर में ताला लगाकर अपने परिवार को लेने के लिये हटा जिला दमोह म.प्र. गया था दिनांक 09.05.2024 के सुबह 07.00 बजे पड़ोसी वरूण मूर्ती मुझे फोन कर बताया
कि आपके घर का दरवाजा टूटा हुआ है दरवाजा खुला है शायद घर में चोरी हुआ है बताने पर मैं अपने परिवार के साथ रायपुर आने के लिये दमोह से निकला दिनांक 09.05.2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे घर पहुंचकर देखा तो मैं मेरे घर के फस्ट फ्लोर के बेडरूम का दरवाजा टुटा हुआ खुला था कमरे अंदर जाकर देखे तो सामान बिखरा हुआ था आलमारी का दरवाजा टुटा हुआ आलमारी का लाकर खुला हुआ था
जिसमें रखे सामानों को चेक किये तो रखे हुये पुरानी इस्तेमाली (1) छोटे बच्चों वाली तीन जोड़ी सोने की बाली (2) एक नग सोने की अंगूठी (3) एक नग सोने की मंगलसूत्र (4) 4 जोड़ी चांदी की पायल (5) 16 जोड़ी चांदी की बिछिया (6) 5 नग चांदी की अगूंठी (7) दो नग चांदी का सिक्का व नगदी रकम करीबन 20,000 रूपये जुमला कीमती करीबन 80,000 रूपये नहीं था।

कोई अज्ञात चोर मेरे घर के फस्ट फ्लोर के दरवाजा को तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी के लाकर में रखे उक्त सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 380-IPC, 457-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
