बलौदा बाजार थाना हथबंद से ग्राम सिनोधा में करेंट से एक व्यक्ति कि मौत,उड़ेला मेन रोड हनुमान मंदिर के पास से बाइक चोरी एवं ग्राम मनोहरा में मारपीट पर मामला दर्ज! जानें क्या है पूरा मामला
1) हथबंद ग्राम उड़ेला मेन रोड हनुमान मंदिर के पास मोटर साइकल कि चोरी अज्ञात चोर पर मामला दर्ज
मैं रामरतन निषाद ग्राम आमाकोनी थाना सुहेला का रहने वाला हूं। कक्षा 9वी तक पढा हु। खेती किसानी का काम करता हूं। दिनांक 27.04.2024 को सुबह ग्राम नेवधा अपनी रिस्तेदार के घर शादी में कार्यक्रम में अपने भाई रामअवतार निषाद के मोटर सायकल काला रंग हीरो सुपरस्पेलेंडर क्र. CG22 Z 3097 से आया था दिनांक 28.04.2024 को शादी कार्यक्रम से वापस अपने घर ग्राम आमाकोनी मो सा क्र. CG22 Z 3097 से जा रहा था
रास्ते में करीबन शाम 07:00 बजें ग्राम उड़ेला मेन रोड हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था कि शौच करने के लिए रूका हु मो सा क्र. CG22 Z 3097 को रोड किनारे खड़ी कर शौच करने चला गया था शौच करने बाद वापस आया देखा तो मेरा मोटर सायकल काला रंग हीरो सुपरस्पेलेंडर क्र. CG22 Z 3097 कीमती करीबन 40000रु. ग्राम उड़ेला मेन रोड हनुमान मंदिर के पास नहीं था आस-पास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल काला रंग हीरो सुपरस्पेलेंडर क्र. CG22 Z 3097 कीमती करीबन 40000रु. को चोरी कर ले गया है घटना की जानकारी मै अपने भाई रामअवतार निषाद एवं खोमकरण निषाद को दिया हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताए अनुसार लिखी गई, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए। अज्ञात चोर के खिलाफ थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) हथबंद : ग्राम सिनोधा जोगी ढबरी तालाब से लगे विद्युत पोल से लापरवाही पूर्वक अवैध बिजली कनेश्कन लेकर तालाब में करेंट लगाते समय उस व्यक्ति लगा करेंट उपचार दौरान हुई मृत्यु
थाना हथबंद में प्रधान आरक्षक के अनुसार थाना हथबंद मर्ग क्रमांक 26/2023 धारा 174 जा0फौ0 मृतक कमलेश रात्रे की मर्ग जांच किया मर्ग जांच बाबत डायरी में संलग्न मर्ग इंटीमेशन, शवपंचनामा PM रिपोर्ट, का अवलोकन कर मृतक के परिजन , गवाहो एवं पंचानों के कथन लिया जाकर विद्युत विभाग से जानकारी प्राप्त कर जांच किया गया संपूर्ण मर्ग जांच पर मृतक कमलेश रात्रे पिता कृष्णा रात्रे उम्र 35 वर्ष साकिन सिनोधा दिनांक 21.11.2023 को दोपहर करीबन 02.30 बजें घटनास्थल ग्राम सिनोधा जोगी ढबरी तालाब से लगे विद्युत पोल से लापरवाही पूर्वक अवैध बिजली कनेश्कन लेकर तालाब में करेंट लगा कर मछली मार रहा था,

जिस दौरान मृतक को करेंट लगने से बेहोश होने से ग्रामीणों एवं परिवारजनों द्वारा ईलाज हेतू शासकीय अस्पताल भाटापारा ले जाया गया था जहां उपचार दौरान मृतक की मृत्यु हो गयी कि जांच पर आरोपी/मृतक के द्वारा लापरवाही पूर्वक विद्युत पोल से अवैध कनेक्शन लेकर तालाब के पानी में करेंट लगाकर उपेक्षापूर्ण किये गये कार्य से स्वयं मृतक/आरोपी का मृत्यु होना अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी मृतक कमलेश रात्रे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

3)हथबंद थाना : ग्राम मनोहरा में गाली गलौज कर मार पीट करने पर मामला दर्ज
मैं कीर्तिराम निषाद ग्राम मनोहरा में रहता हूं। कक्षा 8वी तक पढा हू। कृषि कार्य करता हूं। दिनांक 10.05.2024 को मैं अपने दोस्त श्रवण निषाद एवं रोहित साहू के साथ शासकीय अस्पताल के पास करीबन रात्रि 08/30 बजें गया तो वहां गांव का जितेन्द्र कुमार साहू भी था जो शराब पिया हुआ था और मुझे शराब के नशे में बिना किसी कारण के मां बहन की गालिया देने लगा तब मैं अपने दोस्त के साथ वापस अपने घर आकर अपने घर के सामने बैठा था कि कुछ समय बाद करीबन 10/00 बजें जितेन्द्र साहू मेरे घर के सामने आया
और मुझे मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गालिया देते हुए हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किया तथा मेरे गला को दबा दिया था, मारपीट से मेरे बांया पैर के घुटना, सिर में चोट आयी है पीठ में दर्द हो रहा है मारपीट की घटना को महेश ध्रुव, चतुर यदू, प्रहलाद यदू देखे सुने एवं बीच बचाव किये है गालिया सुनने में बहुत बुरा लगा है रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताए अनुसार लिखि गई रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाए। थाना में धारा 294-IPC, 323-IPC पर मामला दर्ज किया गया।