रायपुर सिविल लाईन पुराना दुर्गा चौक राजातालाब में अपने हाथ में बटनदार लोहे का चाकू लेकर लोगो को डरा धमका कर भयभित करते एक व्यक्ति पकड़ाया
थाना सिविल लाईन रायपुर मे उप निरी0 के अनुसार दिनांक 22.05.2024 को टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि पेट्रोलिंग के दौरान आक्सीजोन गार्डन के पास था कि उसी समय जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि एक व्यक्ति घटना स्थल पुराना दुर्गा चौक राजातालाब में अपने हाथ में बटनदार लोहे का चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर भयभित कर रहा है
कि सूचना पर पूर्व मे पेट्रोलिंग पर रवाना सउनि नागेन्द्र सिंह को तलब कर तथा गवाहन अजय सोनी पिता गोपी सोनी उम्र 28 वर्ष सा. पेंशन बाडा अरविंद नगर थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर छ.ग. एवं काली शर्मा पिता गोवर्धन शर्मा उम्र 47 वर्ष सा. कटोरा तालाब थाना सिविल लाईन रायपुर को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर नटिस तामिल कर मौके मे जाकर रेड कार्यवाही किया जहां पर एक व्यक्तिब अपने हाथ में एक बटनदार स्प्रिंगदार लोहे का चाकू लेकर आने जाने वाले लोगो को दिखाकर लहराकर डराते धमकाते मिला
जिसे हिकमा तमली से पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम – कोमल महानंद पिता उमाशंकर महानंद उम्र 19 वर्ष सा. पुराना दुर्गा चौक राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर का रहने वाला बताया । जिसके कब्जे से एक बटनदार स्प्रिंगदार लोहे का चाकू मिलने पर अतंर्गत् धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया जाने पर कोई वैद्य दस्तावेज नहीं होना बताया गया ।

आरोप सदर का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जान से आरोपी कोमल महानंद के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन के एक बटनदार स्प्रिंगदार लोहे का चाकू जिसकी लंबाई 10 इंच मूठ की लंबाई 5.5 इंच फल की लबाई 4.5 इंच सामने का भाग नुकिला एवं धारदार को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर सीलबंद किया गया । आरोपी सदर एवं माल मशरूका के वापस स्टेशन आया अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
