सरायपाली / 6 माह की छुट्टी के बाद गाँव मे पंचायत का कार्य ठप्प 2 माह बीत जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं!
महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रेतनडीह मे पंचायत सचिव मुक्ता भोई 6 माह की छुट्टी पर है पंचायत सचिव को छुट्टी लिए लगभग 2 माह बीत चुके है व्यवस्था मे पंचायत सचिव की मांग कर रहे पंच सरपंच जनपद सीईओ से मांग कर रहे है लेकिन पंचायत की मांग पर कोई ध्यान गाँव मे पंचायत से संबंधित कई कार्य नहीं होने से ग्रामीण परेशान है!