महासमुंद/बागबाहरा पुलिस की कार्रवाई, 6.120 लीटर अवैध शराब जब्त
महासमुंद/थाना बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाही में ग्राम मुनगासेर से फिरगी सोहागपुर जाने वाले रास्ते में रहने वाले बिरझुराम धीवर के घर से अवैध शराब बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान खाट के नीचे रखी सफेद प्लास्टिक बोरी से 30 नग रोमियो देशी प्लेन शराब (प्रत्येक 180 एमएल, कुल 5.400 लीटर, कीमत ₹2400) तथा 4 नग गोल्डन गोवा सुपीरियर व्हिस्की (प्रत्येक 180 एमएल, कुल 720 एमएल, कीमत ₹480) बरामद की गई।

कुल मिलाकर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6.120 लीटर शराब, अनुमानित कीमत ₹2880 जब्त की है। आरोपी से शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, किंतु वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने मौके पर ही धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत देहाती नालसी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्यवाही के दौरान जप्ती प्रक्रिया एवं रेड की मोबाइल से वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब माफियाओं एवं अवैध कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।