CG: सरायपाली ओम हॉस्पिटल में 20 सितम्बर को किडनी व मूत्र रोग पर विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर
सरायपाली। ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 20 सितम्बर 2025, शनिवार को किडनी एवं मूत्र रोग से संबंधित मरीजों के लिए विशेष परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल मरीजों का परामर्श देंगे।
किडनी व मूत्र रोग विभाग में गुर्दे की पथरी, गुर्दे की सूजन व इंफेक्शन, मूत्रनली की पथरी, पेशाब में रुकावट, पेशाब में खून आना, पेशाब की नली की सिस्ट तथा मूत्राशय से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक तरीकों से इलाज एवं ऑपरेशन उपलब्ध है। यहां लेज़र तकनीक, एंडोस्कोपी (दूरबीन विधि), पीसीएनएल (Percutaneous Nephrolithotomy) और यूरेटरॉस्कोपी जैसी नवीनतम शल्य तकनीकों का उपयोग किया जाता है, जिससे मरीज को कम दर्द, कम समय में रिकवरी और बेहतर परिणाम मिलते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने देश-विदेश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में सेवाएं दी हैं और जटिल मामलों में उनका अनुभव बेहद समृद्ध है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इस शिविर में ऑपरेशन हेतु इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। इसके लिए अग्रिम पंजीयन अनिवार्य है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और इंश्योरेंस कार्ड से उपचार की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही बीजू कार्ड धारक मरीजों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
ओम हॉस्पिटल का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों तक भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं पहुंच सकें ताकि लोग समय पर जांच और उपचार करा सकें। अस्पताल में प्रत्येक गुरुवार को नि:शुल्क परामर्श की भी सुविधा दी जाती है।
अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि किडनी व मूत्र रोग से पीड़ित मरीज इस अवसर का लाभ उठाएं और समय रहते अपना इलाज एवं आवश्यकतानुसार आधुनिक तकनीकों से ऑपरेशन कराएं। अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के फोन नंबर 07725-299360 तथा मोबाइल 83700-08558 पर संपर्क किया जा सकता है।