बसना: कल 19 सितम्बर से विशेषज्ञ डॉ. रवि धर करेंगे किडनी रोगियों का इलाज अग्रवाल नर्सिंग होम हर दिन डायलिसिस की सुविधा, किडनी रोगियों को मिलेगा बड़ा लाभ
महासमुंद। किडनी रोग और डायलिसिस विभाग में मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अग्रवाल नर्सिंग होम, बरना (जिला महासमुंद) में अब प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि यहां 19 सितम्बर 2025, सुबह 12 बजे से 8 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट शुरू किया जा रहा है। यह सुविधा जिले की सबसे बड़ी और एडवांस यूनिट होगी।
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि धर (एमबीबीएस, डीएनबी – नेफ्रोलॉजिस्ट) के मार्गदर्शन में यहां डायबिटिक किडनी का इलाज, किडनी फेल्योर, किडनी में सूजन व संक्रमण, पेशाब मार्ग में पथरी, प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या, एक्यूट एवं क्रॉनिक किडनी डिजीज, रक्त की कमी, पैरों में सूजन जैसी समस्याओं का इलाज उपलब्ध रहेगा।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डायलिसिस, हाई ब्लड प्रेशर और शुगर से ग्रसित मरीजों को समय-समय पर अपनी किडनी की जांच अवश्य करानी चाहिए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड और बीजू कार्ड धारकों को यहां निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
अग्रवाल नर्सिंग होम की इस पहल से अब महासमुंद और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें समय पर बेहतर इलाज स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगा।