महासमुंद बसना / जाँच के ठीक पहले नल जल पाईप हुवा गायब ठेकेदार के मजदूरों ने दिया ऐसा जवाब नहीं होगा यकीन!
महासमुंद जिले के बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भंवरपुर मे जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी के निचे लगाए गए पाईप जाँच से ठीक पहले चोरी हो चूका है यहां लागत राशि एक करोड से ऊपर है साथ ही गली मे लगभग 10 किलोमीटर की लम्बाई तक पाईप लाइन बिचाना है शिकायत कर्ता ने भंवरपुर मे पाईप लाइन गुणवत्ता हीन पाइप के इस्तेमाल को लेकर पेचई विभाग सरायपाली से शिकायत किया था, शिकायत था की पाईप लाइन मे बिना होल मार्क टेस्टिंग वाले पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है शिकायत किए लगभग एक माह से ऊपर हो गया जाँच कार्यवाही नहीं की जा रही थी शिकायत कर्ता के बार बोलने के बाद ज़ब आज पिएचई विभाग के अधिकारी सरायपाली SDO और उनके साथ कर्मचारी ज़ब भंवरपुर गढ़ मैदान मे बने पानी टंकी के पास पहुचे तो पानी टंकी के निचे लगे पाईप लाइन गायब कर दिया गया था हालांकि अधिकारियों के पूछने पर ठेकेदार के कार्य कर रहे मजदूर ने कहा की कल ही पाईप को चोरी कर लें गया है, वही शिकायत कर्ता ने इस पर गंभीर आरोप लगाया है शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है की जाँच मे कही गुणवत्ता हीन पाईप का पोल ना खुल जाए इसलिए पाइप को ही गायब गया है ताकी बिना होल मार्क के लगाया गया पाइप दिख जाता इससे पाईप गायब कर ठेकेदार की लापरवाही और गुणवत्ता हीन समान को छिपाया जा सके, इस मामले मे अभी तक चोरी की शिकायत विभाग या ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है
वही SDO सरायपाली ने कहा की किसी अन्य दिन ठेकेदार और शिकायत कर्ता के समक्ष चिन्हांकित कर पाइप का जाँच किया जाएगा!