छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले अंतर्गत बसना ब्लाक के बूटी पाली गाँव मे एक बैगा या बाबा जी द्वारा निसंतानो को 5 महीने 5 ही स्वस्थ बच्चा होने की दावा सोशल मिडिया मे खूब सुर्खिया बटोर रही है बूटी पाली मे एक बाबा जी या स्थानीय बैगा द्वारा जड़ी बूटी और माता रानी के आशीर्वाद से ऐसे नुस्खा कर रहे है और महासमुंद सहित आस पास के कई जिलों से सैकड़ो की संख्या मे लोग आस्था लेकर पहुँच रहे है लेकिन कुछ यु ट्युबरो ने इसको और हवा दे दिए है और बूटी पाली मे बागेश्वर धाम जैसे भीड़ और 5 महीने मे स्वस्थ बच्चा की दावा सहित यू ट्युब मे कई वीडियो उपलोड किए जा रहे है जिसमे दावा किया जा रहा है की महिलाओं को 5 महीने मे ही स्वस्थ बच्चा होगा
बता दें जबकी ऐसा मेडिकल साइंस मे तो संभव ही नहीं बेबी टेस्ट ट्युब के द्वारा भी 8 से 9 माह मे ही बच्चे होता है उसमे भी लाखों खर्च और उसके बाद भी टेस्ट ट्युब सेंटर मे भी सफलता मिलेगी इसकी गारंटी नहीं है पहली बार मे ही टेस्ट ट्युब मे भी सफलता नहीं मिलती कई केश मे दोबारा करना पड़ता है और इसका खर्च लाखों मे है किसी मध्यम या गरीब परिवार के लिए टेस्ट ट्युब बहुत ही महँगा होगा कई लोग इस खर्च का वहन नहीं कर पाते और फिर स्थानिय इलाजो की और रुख करते है लेकिन इन स्थानीय बाबाओ और बैगाओ मे भी यह बैगा बाबा जी पहले ऐसा बाबा है जो 5 महीने मे ही गर्भ धारण कर स्वस्थ बच्चा पैदा होगा होगा ऐसा बाबा जी ने कई सोसल मिडिया मे बयान दिए है और बाबा जी को प्रेरणा कहा से मिली यह सब बताया गया है बसना बूटीपाली मे हर मंगलवार और शनिवार को लोग बाबा जी के पास पहुँच रहे है ऐसे कई वीडियो उपलोड है बूटीपाली मे इलाज के बाद सोनोग्राफी अन्य जगह नहीं करा सकते इलाज बता दें की आने के बाद अन्य जगह सोनोग्राफी नहीं करवा सकते है!
वही इस संबंध मे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निसंतान को चमत्कारिक उपचार से संतान देने का दावा करने वाले बूटीपाली के बाबा पर कार्यवाही हो. डॉ. दिनेश मिश्र
@ग्रामीण अंधविश्वास में न पड़ें डॉ. दिनेश मिश्र

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र ने कहा महासमुन्द जिले के ग्राम बूटीपाली में निसंतान दंपत्ति को संतान दिलाने के नाम पर गुमराह करने, भ्रम में डालने, अंधविश्वास फैलाने का मामला सामने आया है.जो प्राकृतिक एवम चिकित्सा विज्ञान के भी पूर्णत विपरीत एवम ग्रामीण जनों को धोखे में डालने वाला है. ऐसे व्यक्ति की जॉच कर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. डॉ मिश्र ने जिलाधीश एवम अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की है.

डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा ग्राम बूटी पाली महासमुंद में पीतांबर जगत नामक व्यक्ति,उम्र करीब 40 वर्ष शिक्षा पांचवी, कुछ दिनों से अपना दरबार लगा रहा है और लोगों को नीबू खिलाकर झाड़ फूंक कर निसंतान दंपत्ति को संतान दिलाने,बीमारियों को ठीक करने के दावे कर रहा है,
उक्त व्यक्ति पीताम्बर जगत के जो दावे हैं जो चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से अप्रामाणिक एवं झूठे हैं, बताते हुए जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है!