महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भूथीया मे गांव के मुख्य गली के नाली के निकासी द्वार को पाट कर बंद कर देने की खबर है ग्रामीण टिके लाल प्रधान ने इसकी शिकायत सरायपाली SDM एसडीएम से कर दिया जून मे ही कर दिया था मामले मे sdm ने शिकायत कर्ता को जल्द ही कार्यवाही कर बंद नाली के निकासी द्वारा को खोलने की बात कही गई थी लेकिन आज तक नहीं खोला गया है जिसके कारण स्कूल से शिकायत कर्ता के घर तक मुख्य मार्ग मे जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है शिकायत कर्ता टिके लाल प्रधान के अनुसार बरसात आते ही
नाली के निकासी द्वारा को पाट दिया गया है यहां जल भराव चालू हो गया और आस पास मलेरिया टाईफाइट जैसे बिमारी फैलने की आसंका है टिके लाल प्रधान ने बताया की स्कूल की सभी बच्चे जल भराव के कारण परेशान है यहां पहुंचते ही बच्चों की परेशानी बढ़ जाती है साथ पानी भराव के कारण स्कूल मे भी मच्छड पनप रहे है और बिमारी फैलने की आसंका है!