Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img

रायपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा : गाँव-गाँव में हितग्राही ले रहे केंद्र शासन की योजनाओं की जानकारी

रायपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा : गाँव-गाँव में हितग्राही ले रहे केंद्र शासन की योजनाओं की जानकारी

रायपुर, 19 जनवरी 2024

जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। आज अभनपुर के बेलर, भाठापारा, संकरी और उल्बा गाँव में, आरंग के चिखली, मोहमेला, कुरूद, करमंदी, परसदा, सेमरिया, चपरीद और भोथली गाँव में एवं तिल्दा के खपरीडीह खुर्द, जंजगीरा और कोदवा गाँव में शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिले में अब तक 380 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम किया गया हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्र के सशक्तिकरण के उद्देश्य से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में शिविर आयोजित कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है जिससे की प्रमुख सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पंहुचाया जा सकें-वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के साथ जिले के सुदूर कोनों में आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से न सिर्फ शासकीय विभागों के स्टाल्स लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाता है वरन उपस्थित जनसमूह द्वारा शपथ भी ली जाती है की वो विकसित भारत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनायेंगे।

क्रमांक/01-62/श्रुति

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 – सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 - सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट...