Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img

बसना – जनप्रतिनिधि सम्मान” से सम्मानित हुए सभापति प्रकाश सिन्हा.

श्याम बिहारी जायसवाल ने कलार समाज महासभा में की शिरकत

बसना। छत्तीसगढ़ कलार समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय खंड महासभा 2025 का आयोजन शनिवार को मंडी प्रांगण अभनपुर में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगर निगम/पंचायतों में निर्वाचित हुए स्वजाति बंधुओं का “जनप्रतिनिधि सम्मान” समारोह का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री रूपनारायण सिन्हा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं कलार समाज के प्रांताध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा समेत प्रदेश, जिला व परिक्षेत्र के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

 

गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में बसना जनपद पंचायत से सभापति एवं अंकोरी जनपद क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर प्रकाश सिन्हा का खंड महासभा में प्रांताध्यक्ष ने आत्मीय रूप से स्वागत कर “जनप्रतिनिधि सम्मान” से सम्मानित किया गया।

मंत्री जायसवाल ने दिया एकजुटता का संदेश

अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि- “कलार समाज की सांस्कृतिक विरासत अत्यंत गौरवशाली रही है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अपने पारंपरिक मूल्यों के साथ-साथ आधुनिकता को अपनाते हुए समाज के हर वर्ग को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करें।” उन्होंने समाज के युवाओं को जागरूकता, शिक्षा और तकनीकी दक्षता की दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे आयोजनों से समाज की सकारात्मक भूमिका को मजबूती मिलती है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 – सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी...

बसना अग्रवाल नर्सिंग होम मे फ्री कैंप का फायदा उठायें 29 जून 2025 - सुबह 10 बजे से ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपनी सभी जांच रिपोर्ट...