बागबाहरा/गांव जाने पर घर का ताला तोड़कर नगदी की चोरी अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना बागबाहरा में प्र0आर0 के पद पर पदस्थ हूं, कि दिनांक 03/07/2025 को प्रार्थी शुभम साहू पिता चमन लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी शांति नगर सरस्वती मैदान बागबाहरा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 02/07/2025 को परिवार के साथ गांव चले गये थे उसी रात्रि करीबन 23.00 से दिनांक 03/07/2025 के सुबह 06.30 बजे बीच में कोई अज्ञात चोर के द्वारा ताला तोड़कर5000/- रूपये नगद को चोरी कर ले गया है की उक्त आवेदन जांच हेतु घटना स्थल में जाकर निरीक्षण करने पर पाया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर में रखे उसकी पत्नि के पर्स में रखे 5000/- रूपये नगदी चोरी कर ले गया है की आवेदन जांच पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध धारा 331(4),305(A) BNS का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शांति नगर मैदान बागबाहरा में रहता हूं कि आज दिनांक 02/07/2025 को परिवार के साथ गांव चले गये थे रात्रि में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी(ताला तोड़कर 5000 रू नगद) कर लिया। जो पड़ोसियों द्वारा बताने पर चोरी हुआ पाया गया। रिपोर्ट दर्ज कर कारवाही जारी।




