Friday, July 4, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद/ साप्ताहिक बाजार ठेकेदार से जमीन विवाद को लेकर मारपीट गाली गलौच गुप्तांग पर हमला!

महासमुंद/ साप्ताहिक बाजार ठेकेदार से जमीन विवाद को लेकर मारपीट गाली गलौच गुप्तांग पर हमला!

 मैं ग्राम जगदल्ला ग्राम पंचायत भूरकोनी का रहने वाला हूं। कक्षा तीसरी तक पढा हूं। खेती किसानी एवं ग्राम भूरकोनी के साप्ताहिक बाजार का ठेका लिया हूं। जिसकी वसुली करता हूं। दिन बुधवार को भूरकोनी का साप्ताहिक बाजार लगता है दिनांक 02/07/2025 को साप्ताहिक बाजार की वसुली शाम करीबन 06/00 बजे भूरकोनी के पुष्कर लाल ठाकुर के मुर्गा दुकान के पास खडा था उसी समय हमारे गांव जगदल्ला के भुवन चक्रधारी पिता रामप्रसाद चक्रधारी , दुलेश चक्रधारी पिता रामप्रसाद चक्रधारी शराब भट्ठी की तरफ से आये और मुझे बोले सिगरेट पिलाओ तब मैं हेमराज ठाकुर के दुकान से 03 सिगरेट लिया तीनो लोग सिगरेट पिये तब वे दोनो भाई घर बंटवारा जो उनके पिता द्वारा मुझको दिया गया है उसी बात को लेकर ताना मारने लगे तब मैं बोला कि आप लोग गलत बोल रहे हो ‍कि दोनो भाई एक साथ राय होकर मेरे पिता के दिये घर में रह रहे हो और हम लोगो को गलत ठहरा रहे हो कहते हुये दोनो माँ बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुए आज तुझे जान सहित मार देगे कहकर भुवन चक्रधारी मेरे अण्डकोष में लाथ से मारा एवं दुलेश चक्रधारी हाथ मुक्का से मेरे बांये आंख पास बांये पसली छाती पर मारने लगा और भुवन चक्रधारी द्वारा अपना चप्पल निकालकर मेरे सिर एवं चेहरा मैं मारने लगा तब मैं बचाओ बचाओ चिल्लाया तब पुष्कर लाल ठाकुर व उसका भाई हेमराज ठाकुर लडाई झगडा को शांत कराये नहीं तो भुवन और दुलेश मेरे को जान सहित मार डालते घटना को पुष्कर ठाकुर व हेमराज ठाकुर घटना को देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। रिपोर्ट को पढवाकर देखा सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही किया जावे। अप0 पंजी0 कर विवेचना में लिया गया। 13 कार्यवाही जो की गई उपरोक्त विवरण से धारा 296,115(2),351(2),3(5) BNS का प्रकरण संबंध्द कर विवेचना में लिया गया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...