सरायपाली/शास.प्राथ.शाला रिसेकेला में नेवता भोज का आयोजन
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला रिसेकेला में हेमसागर डडसेना सुपुत्र जयंत डडसेना के जन्मदिन के शुभअवसर पर नेवता भोज दिया गया ।इस आंशिक नेवता भोज में छत्तीसगढ़ी मीठा मालपुआ दिया गया।शाला परिवार की ओर से डडसेना परिवार को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




