सरायपाली/ भाग कर गया जंगल/ जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाए गए बिजली तार से एक व्यक्ति की मौत मामले में एफआईआर दर्ज!
थाना सरायपाली में सउनि के पद पर पदस्थ हूं थाना सरायपाली के मर्ग क्रमांक 48/2025 धारा 194 बीएनएसएस के मृतक चैतन सिंह पिता चमरू सिंह उम्र 47 साल साकिन डोंगरीपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 के मृत्यु के संबंध में मृतक के परिजन एवं पंचानों से पुछताछ करने पर बताया कि दो दिन पूर्व चैतन सिंह का स्वास्थ्य खराब था जिसका ईलाज हेतु दिनांक 08/06/2025 को शाम के समय लंबर ले जाते समय लंबर के पहले पूर्व सरपंच निर्मल जाटवर का ब्रिक्स का फैक्ट्री है जहां पैसा मांगने के लिए उतरना एवं वहीं से जंगल की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भागना बताये आसपास पता तलाश करने कोई पता नही चला दूसरे दिन दिनांक 09/06/2025 को परिजन एवं गांव के लोगों के द्वारा लंबर के पास धनराज जंगल में खोजने पर मृतक का शव छाती के बल पर पड़ा

मिला मृतक के दाहिना पैर के टखना के पास जलना तथा बायें पैर के घुटना के नीचे का हड्डी जलना पाया गया । अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धनराज जंगल में जंगली जानवरों की शिकार के लिए बिछाये गये करेंट युक्त तार के चपेट में आने से मृतक चैतन सिंह की मृत्यु होना बताया गया तथा पीएम रिपोर्ट में डाक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु बिजली करेंट से होना लेख किया गया है । परिजनों एवं पंचानों के कथन पीएम रिपोर्ट के आधर पर अज्ञात व्यक्तियों का कृत्य अपराध धारा 106 (1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । मर्ग इंटीमेशन नकल जैल है- अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना पंजी (धारा 174 द.प्र.सं.)

थाना सरायपाली जिला-महासमुंद छ.ग.) मर्ग क्रमांक 48/2025 मृत्यु का कारण- बिजली करंट से मृतक का नाम व पता- चैतन सिंह पिता चमरू उम्र 47 वर्ष ग्राम डोंगरीपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद दिनांक समय घटना- 08/06/25 के 18/00 बजे से 09/06/25 के 15:00 बजे के मध्य घटनास्थल- धनराज जंगल दिनांक समय सूचना 09/06/25 के 18:56 बजे सूचनाकर्ता का नाम- सोहन सिंह पिता पृथ्वीराज सिंह उम्र 37 वर्ष ग्राम डोंगरीपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद विवरण- इस प्रकार है कि सूचक आज दिनांक 09/06/25 को हमराह टिकश्वर सिंह के थाना हाजिर आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मामा चैतन सिंह जो मानसिक रूप से अस्वस्थ् था मानसिक स्थिति खराब होने के कारण दिनांक 08/06/25 को लगभग 18/00 बजे घर स बिना बताये कहीं चला गया था जिसका आसपास पता तलाश किये जो पता नही चला आज दिनांक 09/06/25 को ग्रामीणों के द्वारा आसपास एवं गांव से लगे जंगल तरफ ढूढने गये तो धनराज जंगल में चैतन सिंह औधे

मुंह चेहरे के बल पर पड़ा हुआ था दाहिना पैर तखना के पास करंट से जल गया था किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जंगली जानवर की शिकार के लिए बिछाये गये विद्युत तार की चपेट में आने से चेतन सिंह की मृत्यु हो गया है कि रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया !



