Sunday, July 6, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद/सिंघोड़ा शराब पीकर लकड़ी से मारपीट एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज 

महासमुंद/सिंघोड़ा शराब पीकर लकड़ी से मारपीट एवं गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज

 

थाना सिंघोडा मे सउनि के पद पर पदस्थ हूं आज दिनांक 02/07/2025 को प्रार्थीया लता कुलदीप पति हेमसागर कुलदीप उम्र 40 साल जाति गांडा साकिन मानपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छत्तीसगढ थाना उपस्थित आकर तहसील कुलदीप के द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए लकडी से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया मे अपराध धारा 296, 115(2), 351(2), भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया आवेदन

नकल जैल है- प्रतिश्रीमान थाना प्रभारी थाना सिंघोडा विषय – तहसील कुलदीप के द्वारा अश्लील गाली गलौच करते हुए लकडी से मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे रिपोर्ट बाबत् महोदय निवेदन है कि मै लता कुलदीप पति हेमसागर कुलदीप उम्र 40 साल जाति गांडा साकिन

मानपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद की निवासी हू घरेलु कार्य करती हूं आ‍ज दिनांक 02/07/2025 के दोपहर 02:30 बजे मेरा देवर तहसील कुलदीप पिता गौतम कुलदीप उम्र 38 साल साकिन मानपाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद शराब पीकर मुझे गाली गलौच कर रहा था मना करने पर लकडी से मारपीट कर चोट पहूंचाया है एवं जान से मारने की धमकी दिया है, मारपीट करने से मेरे बांये हाथ के अंगुठे के उपर एवं दाहिने हाथ के कोहनी मे चोट लगा है खून निकल रहा है दर्द हो रहा है घटना को मेरे पुत्र संजय दीप एवं टेकलाल तांडी देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। तहसील कुलदीप के द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर लकडी से मारपीट कर चोट पहूंचाकर जाने से मारने की धमकी दिया है जिसकी रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की मांग।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...

सरायपाली बसना / बिक्री के लिए उपलब्ध मारुति suzuki ऑल्टो एक पुरानी कार है। इस कार का इस्तेमाल किया हुआ मॉडल और डीलरों और...