सरायपाली/ सासंद रूपकुमारी चौधरी के जन्मदिन के मौके निः शक्त बच्चो एवं मरीजों को फल वितरण केंजुवा सोसायटी में वृक्षारोपण किया गया ।
सरायपाली। महासमुंद लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता ने सरायपाली स्थित उड़ान केंद्र में पहुंच कर निःशक्त बच्चों को फल और बिस्कुट वितरण किया गया। उसके बाद स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंच कर वहां उपस्थित मरीजों एवं परिजनों को फल और बिस्कुट वितरण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल,जिला सह कोषाध्यक्ष धनेश नायक, स्वर्ण सिंह सलूजा, धर्मेंद्र चौधरी,रिंकू उबोवेजा,मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल, रेशम पटेल,महेंद्र सिंह, प्रमोद सागर ,महामंत्री विदित धनानिया, सुरोती लकड़ा,मनोज दास, दीपक मखीजा,आशीष सेन, रमेश नायक, शिवा जायसवाल एवं भाजपा जन उपस्थिति रहे।

महासमंद सासंद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर केंजुवा सोसायटी में वृक्षारोपण किया गया ।

सरायपाली। महासमुंद लोकसभा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा सरायपाली के ग्राम केंजुवा के सोसायटी में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा सांसद प्रतिनिधि कैलाश अग्रवाल,सोसाइटी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह,विधि प्रकोष्ठ संयोजक स्वर्ण सिंह सलूजा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुमारी भास्कर, श्रीमती

पुष्पलता चौहान, सरपंच चैतन्य नायक,मंडल अध्यक्ष गुंजन अग्रवाल, रेशम पटेल, प्रमोद सागर ,मंडल उपाध्यक्ष आशीष दास,महामंत्री विदित धनानिया, डॉ प्रकाश पटेल,मनोज दास, दीपक मखीजा, रमेश नायक,लव कुमार चौधरी, मनोज आदित्य,आदर्श गुप्ता,शिवा जायसवाल ,इकबाल एवं ग्राम वासी उपस्थिति रहे। उक्त कार्यक्रम में सोसायटी प्रबंधक दीपक कुमार वर्मा एवं आपरेटर मोहन लाल उपस्थित रहे।



