महासमुंद बिरकोनी में पुरानी रंजिश को लेकर हमला, दो लोग घायल – FIR दर्ज
महासमुंद, 22 जुलाई 2025 ग्राम बिरकोनी थाना महासमुंद में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना महासमुंद में आरोपियों के विरुद्ध BNS की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित युवक, वार्ड क्रमांक 08, ग्राम बिरकोनी निवासी, जो कि सब्जी बेचने का कार्य करता है, ने बताया कि वह 20 जुलाई 2025 की रात्रि करीब 9:30 बजे अपने मित्र खेमचंद यादव के साथ देवांगन चाय दुकान के पास गया था। वहीं पहले से मौजूद मुकेश निषाद और वेद प्रकाश साहू ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे मां-बहन की अश्लील गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए पास में पड़े फर्सी पत्थर से हमला कर दिया।

मारपीट में पीड़ित के चेहरे, आंख, गाल और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। बीच-बचाव करने आए उसके मित्र खेमचंद यादव को भी आरोपियों ने गालियां दीं और उसके सिर, माथे और पीठ पर हमला कर घायल कर दिया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी खिल्लू निषाद व खिलेश्वर निषाद ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। पीड़ित की शिकायत पर थाना महासमुंद में आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पीड़ित ने घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।



