बसना/महासमुंद, 22 जुलाई 2025
ग्राम लिमदरहा के एक किराना व्यापारी पर जानलेवा हमले की गंभीर घटना सामने आई है। मामले में व्यापारी नवीन अग्रवाल की शिकायत पर बसना थाना पुलिस ने आरोपी उमेंद्र प्रजापति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 296 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 जुलाई 2025 को शा करीब 5 बजे आरोपी उमेंद्र प्रजापति, निवासी ग्राम बिलखंड, नशे की हालत में लिमदरहा बाजार चौक स्थित नवीन अग्रवाल की दुकान पहुंचा। वहां उसने गाली-गलौज करते हुए व्यापारी से मारपीट करने का प्रयास किया। जब व्यापारी ने उसे समझाकर दुकान से भगाया, तो जाते-जाते आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
कुछ देर बाद, जब व्यापारी बाजार चौक गया, तो आरोपी ने पीछे से आकर उसके सीने पर बिन्धना (बरारी) से वार कर दिया। गनीमत रही कि व्यापारी ने अपने हाथ से वार रोककर खुद की जान बचाई। घटना के समय व्यापारी के दोनों छोटे भाई — राकेश अग्रवाल और शिवकुमार अग्रवाल — भी मौके पर पहुंचे, जिनके साथ भी आरोपी ने हाथापाई की।
घटना की जानकारी भंवरपुर चौकी में दी गई, जहां से प्रकरण बसना थाना स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।



