बसना/खम्हरिया में आयोजित एडवांस प्रशिक्षण शिविर में बसना विखं के 11 स्काउटर-गाइडर ने भाग लिया
बसना :- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छग राज्य मुख्यालय द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आयोजित एडवांस स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, रोवर रेंजर लीडर प्रशिक्षण शिविर में बसना विखं के 11 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। विखं शिक्षाधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला के निर्देशन पर एडवांस प्रशिक्षण प्राप्त करने पर विखं में स्काउटिंग गतिविधि के संचालन को नई गति मिलेगी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले स्कॉउटर गाइडर नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे जिससे विखं में स्काउटिंग को नई दिशा मिलेगी। शासकीय हाई स्कूल रोहिना के व्याख्याता कमलेश साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल के शिक्षक प्रेमचन्द साव, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर के रोहित शर्मा, हाई स्कूल जेवरा के गिरीश गजेंद्र, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़े टेमरी के शिक्षिका श्रीमती नीलम कुमार, बड़े टेमरी संकुल समन्वयक वारीश कुमार ,शासकीय प्राथमिक शाला खवासपाली के प्रधान पाठक ललित कुमार भार, प्राथमिक शाला बनडबरी के सहायक शिक्षक कैलाश चंद साहू, प्राथमिक शाला बिजराभांठा प्रधान पाठक सुकमोती चौहान, श्रीमती कल्याणी साहू एवं कुसमोती साहू ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया जिला सारंगढ़ में आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित एडवांस स्काउट मास्टर प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया गया। शिविर संचालक गिरीश कुमार पाढ़ी, मनीष बघेल, शैलेंद्र नायक, शत्रुघन सूर्यवंशी, राज्य संयुक्त सचिव गाइड शिवानी गणवीर, लीना वर्मा, हिना भेंसले, रोवर संचालक राज किशोर स्वर्णकार, विभूतिभूषण गुप्ता, मिलन पटेल, रेंजर विभाग रजनीकला पाटकर, सुनीता चौहान द्वारा स्काउटिंग इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रीय गान, गांठे,अनुमान लगाना, कंपास हाइक आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया।एडवांस प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त करने पर बीईओ विनोद कुमार शुक्ला एबीईओ बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर कंवर, विकासखंड अध्यक्ष शीत गुप्ता, विखं सचिव डॉ विवेक दास आदि ने बधाई प्रेषित की है।