महासमुंद, 2 अगस्त 2025:
जिले के बसना थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 46.6 किलो गांजा और एक लग्जरी कार जब्त की है। हालांकि, वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बसना थाने के उप निरीक्षक बोधन दीवान अपने दल के साथ गश्त पर निकले थे। जब वे थाना के सामने शासकीय वाहन को खड़ा कर रहे थे, तभी हरियाणा नंबर (HR47 D 6022) की एक कार पुलिस को देखकर तेजी से खेमड़ा तालाब रोड की ओर भागी। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। थोड़ी दूरी पर आरोपी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक बोरी में 46.6 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 9.20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी द्वारा छोड़ी गई कार की कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार कुल 18.20 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

पुलिस ने गांजा को सीलबंद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। फरार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पूरे मामले की जांच उप निरीक्षक बोधन दीवान कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने कहा है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।