गरियाबंद, 03 अगस्त 2025
जिले में यातायात नियमों की अनदेखी अब भारी पड़ रही है। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के निर्देश पर जिले में बीते 5 दिनों के भीतर 244 मामलों में कुल ₹1,29,300 की चालानी कार्रवाई की गई है। खास बात यह रही कि शासकीय कर्मचारियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 210(B) के तहत दोगुनी राशि का चालान किया गया।
यह विशेष अभियान 28 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक चलाया गया, जिसमें पुलिस ने जिले भर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया।
मौके पर कुल 197 मामलों में ₹1,02,800 की चालानी राशि वसूल की गई।

09 प्रकरणों में ऑनलाइन (POS मशीन) के माध्यम से ₹24,000 वसूले गए।

43 मामलों में अदालत में प्रकरण प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
बिना हेलमेट के पकड़े गए 4 शासकीय कर्मचारियों पर ₹2,500 का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि शासकीय सेवकों से नियमों का शत-प्रतिशत पालन करवाया जाएगा और उल्लंघन की स्थिति में दोगुनी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
किस तरह के नियम उल्लंघन पर हुई कार्रवाई:
बिना हेलमेट
बिना सीट बेल्ट
दोपहिया में तीन सवारी
माल वाहक में यात्री परिवहन
खतरनाक ढंग से वाहन चलाना
अवैध हूटर, सायरन और रंगीन लाइटों का प्रयोग
जनता से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि वाहन में अनाधिकृत संशोधन, अवैध सायरन, और बहुरंगी लाइटों का प्रयोग करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—