महासमुंद बसना: सरकारी शिक्षक की कमी से मजबूरन निजी स्कूल जा रहे बच्चे, सभापति प्रकाश सिन्हा ने शिक्षा के मुद्दे को सामान्य सभा में उठाया
जनपद पंचायत बसना की सामान्य सभा में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था का अहम मुद्दा छाया रहा। जनपद सभापति एवं अंकोरी क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा ने ग्राम अंकोरी टांडा की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती से बैठक में उठाते हुए ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्रमुखता दी।
सभापति सिन्हा ने बताया कि ग्राम की प्राथमिक शाला में सिर्फ एकमात्र शिक्षक पदस्थ है, जो कि दिव्यांग हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक न होने के कारण कई बच्चे निजी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे पालकों को आर्थिक व मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही मांगों के बावजूद अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए श्री सिन्हा ने सभा में जोरदार तरीके से तत्काल नए शिक्षक और अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति की मांग की।

इस जनहित के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला ने तत्काल संज्ञान लेते हुए भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आवश्यक प्रक्रिया अपनाकर शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी और समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
ग्राम अंकोरी टांडा के ग्रामीणों ने सभापति प्रकाश सिन्हा के इस सार्थक प्रयास की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा जताई कि उनके बच्चों को अब बेहतर शिक्षा सुविधा मिल सकेगी।