महासमुंद | 17 जुलाई 2025
महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टेका के पास एक सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब रायपुर की ओर से तेज़ रफ्तार से आ रही राजलक्ष्मी ट्रेवल्स की बस ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरिफाबाद निवासी विरेन्द्र कुमार नायक अपने ट्रैक्टर (क्रमांक CG06GQ4650) से अपने घर लौट रहा था। जब वह ग्राम टेका स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी बस (क्रमांक OD05P1550) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विरेन्द्र नायक को सिर, दाहिने हाथ की बांह और कलाई में गंभीर चोटें आई हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर विरेन्द्र के रिश्तेदार ताराचंद पटेल ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल CHC पिथौरा पहुंचाया। इसके बाद उसे रायपुर के MMI नारायणा अस्पताल और झलप के सियाराम अस्पताल में आगे का इलाज कराया गया।

पीड़ित के भाई द्वारा घटना की जानकारी थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल बस चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और दुर्घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

पीड़ित परिवार ने दोषी बस चालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।