छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के 5967 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदक 27 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन कर आवेदन सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद 8 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, जबकि 14 नवंबर 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
इस भर्ती के लिए पहले चरण में शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। लिखित परीक्षा के लिए व्यापम की वेबसाइट (vyapam.cgstate.gov.in) पर प्रोफाइल आईडी से पंजीयन करना अनिवार्य है।
जरूरी तिथियाँ:

आवेदन प्रारंभ: 5 अगस्त 2025

अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे तक)
प्रवेश पत्र जारी: 8 सितंबर 2025
लिखित परीक्षा तिथि: 14 नवंबर 2025 (पूर्वान्ह, 2 घंटे की परीक्षा)
परीक्षा केंद्र: 5 संभागीय मुख्यालयों में निर्धारित
महत्वपूर्ण: यदि कोई पात्र अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन नहीं करता है, तो वह लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। पंजीयन, आवेदन, पाठ्यक्रम, नियम व अन्य जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाइट देखें या किसी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 पर संपर्क करें