सरायपाली : बकरी चोरी गांजा और निर्दोष के मृत्यु पर्दाफाश: सिंघौड़ा पुलिस की घेराबंदी में 7 तस्कर गिरफ्तार 30 किलो गांजा, चोरी की बकरियां और हथियार बरामद बिलासपुर जांजगीर से आकर देते थे वारदात को अंजाम
महासमुंद जिले के थाना सिंघौड़ा पुलिस ने एक बड़ी और फिल्मी अंदाज़ वाली कार्रवाई में गांजा तस्करी, बकरी चोरी और वाहन दुर्घटना जैसे संगीन मामलों को एकसाथ उजागर करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 30 किलो गांजा, 9 नग बकरी-बकरा, एक लोहे की गुप्ती, दो लग्जरी वाहन और आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 25.91 लाख रुपये आंकी गई है।
🚓 कैसे हुआ खुलासा?

दिनांक 07 अगस्त 2025 को प्रातः 09:20 बजे डॉयल 112 से थाना सिंघौड़ा में सूचना मिली कि ग्राम खरनियाबहाल मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया है। सूचना मिलते ही सउनि लक्ष्मण साहू हमराह आरक्षकों के साथ शासकीय वाहन क्रमांक CG 04 PL 2687 से मौके पर रवाना हुए।

घटनास्थल पर स्कार्पियो CG 12 BF 4655 द्वारा डिगांबर पटेल (उम्र 53 वर्ष, निवासी चकरदा थाना सरायपाली) को लापरवाहीपूर्वक टक्कर मारी गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बाद मे उसकी मृत्यु हो गया है जहाँ तक सूत्र बता रहे है
🔍 घटनास्थल पर चौंकाने वाला खुलासा
जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, एक सफेद रंग की आर्टिका वाहन (CG 04 LM 0358) भी संदेहास्पद हालत में पकड़ी गई। जब दोनों वाहनों की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए — स्कॉर्पियो में छिपाकर रखा गया था:
21 पैकेट गांजा (प्रत्येक 1 किलो)
एक थैला में 5 किलो गांजा
एक थैला में 4 किलो गांजा
कुल 30 किलो गांजा, जिसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये आँकी गई है।
🐐 चोरी की बकरियां और हथियार भी बरामद
इसके अलावा वाहन से 6 नग बकरी और 3 नग बकरा, एक लोहे की गुप्ती भी मिली, जिससे साफ है कि आरोपी गांजा तस्करी के साथ-साथ बकरी चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध में भी लिप्त थे।
🧑🤝🧑 गिरफ्तार आरोपी
1. महेश मरकाम (30), बिलासपुर
2. शाहिद अली (29), बिलासपुर
3. सादिक खान उर्फ रोजे (21), बिलासपुर
4. सुलतान खान (15), बिलासपुर
5. शेखर उर्फ अमन चौहान (22), जांजगीर
6. शरीफ अली (25), जांजगीर
7. नाहिद अली (22), जांजगीर
इनके कब्जे से कुल 7 महंगे स्मार्टफोन भी जब्त किए गए, जिनमें से एक Apple iPhone भी शामिल है।
⚖️ दर्ज धाराएँ:
थाना सिंघौड़ा में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/2025 के तहत निम्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है:
20(ख), 29(1) NDPS Act
281, 125(ए), 303(2), 3(5) BNS
25 Arms Act
📏 कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया
घटनास्थल पर पंचनामा, तौल, मादक पदार्थ की पुष्टि, गवाहों की मौजूदगी, धारा 50 और 67(ख) NDPS Act के नोटिस, और बाद में आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी की गई। बरामद मादक पदार्थ को सील बंद कर साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया गया।
📝 पुलिस की सफलता
इस कार्रवाई को सिंघौड़ा पुलिस की तत्परता, रणनीति और प्रभावी घेराबंदी का नतीजा माना जा रहा है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सरायपाली द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्रवाई ने न सिर्फ गांजा तस्करों के नेटवर्क को झटका दिया है बल्कि बकरी चोरी और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ भी सख्त संदेश दिया है।