छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए गरज-चमक, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, सुकमा समेत राज्य के अधिकांश जिलों में अगले कुछ घंटों से लेकर आगामी दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। वहीं 12 अगस्त से भारी बारिश का व्यापक दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में रहे सतर्क
येलो अलर्ट के तहत रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, कोडागांव, बलौदा बाजार और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही शामिल हैं। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
पिछले 24 घंटे का मौसम हाल
बीते 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुसमी और रायपुर में 5 सेमी, पाटन में 4 सेमी, लाभांडीह और सामरी में 3-3 सेमी बारिश हुई। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.6°C और पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 22.8°C रिकॉर्ड किया गया।

12 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में व्यापक वर्षा की चेतावनी दी है, जिससे नदी-नालों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ सकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

सावधानी ही सुरक्षा
विभाग ने जनता को आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी है, विशेषकर खुले स्थानों और ऊंची इमारतों में बिजली गिरने के जोखिम से बचने के लिए।