जिले के तेन्दूकोना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोल्दा में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। दिनांक 06 अगस्त को दिनदहाड़े एक मजदूर के घर से अज्ञात चोरों ने कुल 23,000 रुपये के जेवरात पार कर लिए। घटना के समय पूरा परिवार खेत में मजदूरी करने गया हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी गैंदलाल चक्रधारी निवासी ग्राम तुपकबोरा (थाना बागबाहरा), वर्तमान में ग्राम कोल्दा (चौकी बुन्देली) में अपने ससुराल में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। 6 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे वह अपनी पत्नी सुमरित बाई और सास गायत्री चक्रधारी के साथ गांव के परशुराम चक्रधारी के खेत में मजदूरी करने गया था। घर में ताले लगे हुए थे।
जब तीनों दोपहर लगभग 3 बजे घर लौटे, तो बाहर का ताला टूटा हुआ पाया गया। घर के अंदर लकड़ी की पेटी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने पेटी में रखे 9 नग पुराने सोने की लॉकेट (कीमत करीब ₹18,000) और एक जोड़ी चांदी की पायल (कीमत ₹5,000) चोरी कर ली है।

इस संबंध में प्रार्थी ने 7 अगस्त को चौकी बुन्देली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 305(क) BNS के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाएगी।