महासमुंद/पूजा कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
महासमुंद | नयापारा वार्ड क्रमांक 04 स्थित ठेठवार भवन में आयोजित पूजा कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रायपुर पचपेड़ी नाका निवासी तरुण कुमार साहू (पिता तामेश्वर प्रसाद साहू), जो आदिवासी विकास विभाग महासमुंद में चपरासी के पद पर पदस्थ हैं, 4 अगस्त को अपनी दीदी झम्मन साहू के घर पूजा कार्यक्रम में शामिल होने महासमुंद आए थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक भी कार्यक्रम में शामिल होने का नाटक करते हुए वहां मौजूद था। भीड़ का फायदा उठाकर उसने सोफा सेट पर रखे वनप्लस 11R मॉडल का मोबाइल (कीमत लगभग 60,000 रुपये) चोरी कर लिया।

घटना की रिपोर्ट तरुण कुमार साहू ने थाना महासमुंद में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
