महासमुन्द : कमार बसाहटों में हर घर जल योजना को लेकर कलेक्
महासमुंद, 08 अगस्त 2025/
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले की 75 कमार बसाहटों में हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन बसाहटों में पेयजल पहुंच चुका है, उनका तत्काल प्रमाणीकरण कराया जाए।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता में है, इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां जल स्रोत उपलब्ध हैं वहां काम में तेजी लाएं, और जहां स्रोत नहीं हैं, वहां वैकल्पिक स्रोत हेतु नया प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि जिले की 75 बसाहटों में से 25 में जल आपूर्ति शुरू हो गई है और 18 बसाहटों का प्रमाणीकरण पूरा किया जा चुका है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्यों की हर महीने समीक्षा की जाएगी और किसी भी स्तर पर ठेकेदार या विभागीय अमले की लापरवाही को कठोरता से लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बागबाहरा में 33, महासमुंद में 40 और पिथौरा में 2 कमार बहुल गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 923 परिवार निवासरत हैं।
बैठक में ठेकेदारों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया। इस मौके पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय, सभी क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि और पीएचई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।