बागबाहरा पुलिस की कार्रवाई : युवक से 230 ग्राम गांजा जब्त, गिरफ्तार
बागबाहरा/महासमुंद। थाना बागबाहरा पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 12 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी के पास से नगदी 500 रुपये तथा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित नोटिस भी जब्त किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अगस्त की रात करीब 11:10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बागबाहरा वार्ड नंबर 15 रावणभाठा निवासी रवि मांझी पिता प्रेम मांझी (उम्र 27 वर्ष) अपने घर के सामने हरे रंग की झिल्ली में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना बागबाहरा के उप निरीक्षक शिवकुमार प्रसाद स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में आरोपी को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से हरे रंग की झिल्ली में 230 ग्राम गांजा, नगदी 500 रुपये और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित नोटिस मिले। मौके पर ही तराजू बुलाकर गवाहों की उपस्थिति में गांजे का वजन कराया गया, जो 230 ग्राम निकला।

आरोपी से पूछताछ में उसने गांजे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने गांजे और नगदी रकम को जप्त कर पंचनामा तैयार किया तथा आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (B) II (A) के तहत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई है। पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे का सेम्पल सील कर सुरक्षित रखा गया है और आरोपी के खिलाफ असल अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।